Website kya hai iske prakar samjhaie?
website kya hai - वेबसाइट नेट पर प्रेजेंट एक html web page का collection होता है, जो हाइपरलिंक द्वारा एक दूसरे से कनेक्ट रहता है हम जिसे वेबसाइट कहते है। html में बहुत सारे टैग्स होते है जिनका काम अलग अलग होता है अलग अलग स्ट्रक्चर या डिज़ाइन करने के लिए ये कोड्स का उपयोग करते है।
// Website programming language के द्वारा डेवेलोप किया गया एक html पेज का collection होता है जिसे वेब ब्राउज़र के द्वारा access किया जाता है।
वेबसाइट को हिंदी में सुचना केंद्र यानि इन्फोर्मशन सेंटर कह सकते है क्युकी यहाँ पर अलग अलग केटेगरी रिलेटेड इनफार्मेशन होती है यूजर अपनी नीड के अनुसार कंटेंट रीड करते है और अपनी क्वेश्चन का आंसर पाते है।
वेबसाइट हमे बहुत सारी इनफार्मेशन प्रोवाइड करती है, जिससे हम जानकर बनते है क्युकी आज सभी तरह के वेबसाइट है जैसे - ऑनलाइन एजुकेशन, ऑनलाइन बुकिंग और सोशल नेटवर्किंग जिससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है सोशल नेटवर्किंग साइट में लोगो अपने बिचार को शेयर करते है जिनसे हमे कुछ सिख मिलती है।
वेबसाइट HTML documents का एक कलेक्शन होता है जिसे एक ब्राउज़र पर एक URL के माध्यम से अलग-अलग वेबपेज को कॉल किया जाता है। इस वेब पेज में टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो होता है जिसे हमलोग रीड करते है ऑडियो को सुनते है और वीडियो को देखते है। बात चित भी हम वेबसाइट की थ्रू कर सकते है।
1990 में, जिनेवा में एक कर्मचारी द्वारा दुनिया की पहली वेबसाइट पब्लिश्ड की गई थी। सिर्फ तीन साल बाद वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत उस वेबसाइटों से हुई, जिन्हें इंटरनेट कनेक्शन के जरिए पूरी दुनिया में कॉल किया जा सकता था।
फर्स्ट वेबसाइट कुछ इमेजेज से मिलकर बनाई गई थी । इंटरनेट के commercialization और इंटरनेट प्रदाताओं द्वारा बैंडविड्थ के विस्तार के दौरान, वेबसाइटें अधिक से अधिक जटिल हो गई हैं। इंटरनेट के बढ़ते मोबाइल उपयोग के लिए धन्यवाद, हालांकि, डिजाइन में सरलीकरण के लिए एक प्रवृत्ति फिर से सामने आई है।
वेबसाइट की परिभाषा क्या है?
Websiteवेबसाइट hypertext markup language का फाइल होता है जिसमे बहुत सारी.....
वेब पेज से आप क्या समझते हैं?
Websiteयह एक hypertext html document होता है जो वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है....
Web Browser क्या है कैसे वर्क करता है?
Websiteवेब ब्राउज़र एक common टर्म है इसका प्रयोग आज के ज़माने में सबसे जयदा होता है.....
वेबसाइट प्रोग्रामिंग के अनुसार दो प्रकार के होते है :- एक static और दूसरा dynamic वेबसाइट , स्थैतिक वेबसाइट (static website) में कुछ भी अपडेट, डिलीट एक नार्मल पर्सन नहीं सकता है अगर कुछ भी चेंज या डिलीट करनी हो तो एक वेबसाइट डिज़ाइनर और वेब डेवलपर ही कर सकता है।
Dynamic वेबसाइट - इसमें सब कुछ dynamically अपडेट एंड डिलीट किया जाया जा सकता है एक बार वेबसाइट बन कर रेडी हो जाती है और उसका एडमिन पैनल रेडी हो जाती है तो कस्टमर को डिलीवर कर दी जाती है। कस्टमर अपनी नीड के अनुसार कंटेंट को अपडेट और डिलीट करता है तथा नई पेज क्रिएट करता है। इसमें पूरी कण्ट्रोल कस्टमर के पास होती है।
इस तरह के बहुत सारे फील्ड के वेबसाइट होते है जिनमे अपने अपने फील्ड रिलेटेड इनफार्मेशन होती है।
जब एक वेबसाइट डेवेलोप हो जाती है तब उसे ऑनलाइन नेट के जरिये वेब सर्वर पर अपलोड कर दिया जाता है तब से कोई भी यूजर उस वेबसाइट को देख सकता है और कंटेंट रीड कर सकता है।
जब कोई यूजर सर्च इंजन जैसे - गूगल पर आता है, और कोई कीवर्ड टाइप करता है तो उसके मॉनिटर के स्क्रीन पर बहुत सारे रिजल्ट display होते है, किसी एक लिंक पर क्लिक करके उस पर्टिकुलर वेबसाइट पर जाता है, फिर वह वेबसाइट html वेब पेज के कंटेंट को यूजर के स्क्रीन पर शो करती है और यूजर अपनी सवाल का आंसर उस वेबसाइट के थ्रू रिसीव करता है। इस तरह एक वेबसाइट कार्य करती है।
होमपेज ब्राउज़र पर डिफ़ॉल्ट या स्टार्ट-अप पेज होता है। दूसरे शब्दों में, वेबसाइट का intro page होता है, जो आम तौर पर पूरी साइट के लिए सामग्री की तालिका के रूप में कार्य करता है।
Homepage में उसी या अन्य साइटों के other sites के हाइपरलिंक होते हैं।
वेब पेज और एक वेबसाइट दोनों अलग होते है लेकिन एक दूसरे से जुड़े रहते है जैसे वेब पेज के बिना आप वेबसाइट बना नहीं सकते है वेब पेज html tag के कलेक्शन से मिलकर बना होता है, और बहुत सारी वेब पेज मिलकर एक वेबसाइट का निर्माण करती है।
एक वेबसाइट वेबपेजों का एक संग्रह है। उदाहरण के लिए, https://hinditerm. com इंडिया की वेबसाइट है। इसमें बहुत से वेबपेज होते हैं। उदाहरण के लिए, विकिपीडिया और अमेज़ॅन जैसी विशाल साइटों में लाखों वेबपेज होते हैं।
Keyboards Kya hai
कीबोर्ड का उपयोग ज्यादातर इनपुट डिवाइस के रूप में किया जाता है क्योंकि इसके लिए कमांड, लेटर या कोई भी सॉफ्टवेयर टाइप करने की आवश्यकता होती है, जिस पर आपको टाइप करने की आवश्यकता होती है।..
Scanner Kya hai
एक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके कंप्यूटर में डेटा इनपुट करने के लिए एक स्कैनर का उपयोग किया जा सकता है जिसे OCR सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके संपादित किया जा सकता है। ...
Printer Kya hai
प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्यूटर से डेटा की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए किया जाता है, ऐसा आप किसी दस्तावेज़ या छवियों को प्रिंट करके कर सकते हैं।..
अगर एक दम अपने COmputer को बेसिक यूज़ करते है तो आप काम से काम 4GB RAM ले या आप उससे ज्यादा भी ले सकते है. अगर आपको Computer में थोड़ी Stable Performance चाहिये तो आप 8GB RAM के लिए जा सकते है. आपको 8GB RAM sufficient है एक अच्छे Computer में आप इसमें वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है.
Device driver एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है, जो कम्प्यूटर से जुड़े किसी हार्डवेयर को चलाने में सहायता करता है। इसे आम तौर पर उपकरण का चालक या उपकरण को चलाने वाला भी कहा जा सकता है। जब कम्प्यूटर में कोई नया उपकरण (हार्डवेयर) जोड़ा जाता है, जैसे प्रिंटर, स्कैनर, आदि तो उसी में उनका ड्राइवर भी होता है।
Google AMP क्या है और आपको इसकी जरूरत क्यों है?
AMP या इसका full form होता है Accelerated Mobile Pages. ये एक Open-Source ..
सर्वर क्या है वेब सर्वर के प्रकार in hindi
Server या web server एक ऐसा computer होता है जो की वेबसाइट को run या चलाता है।....
इंटरनेट क्या है और इंटरनेट के प्रकार
इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के....
SEO means एसईओ का मतलब है
SEO एक शार्ट फॉर्म है, जिसका फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimisation) होता है।....